प्‍यार क्‍या हैं?

प्‍यार एक एहसास हैं जो यह एहसास दिलाता है क‍ि आप एक दुसरे के कितने करीब है ।

प्‍यार तो ऐसा एहसास है बिन बताये भी एक-दुसरे की दिल बात समझ में आ जाती है । जब हम लोग एक दुसरे से बेइंं‍तिहा प्‍यार करते है ताेे हम यहां तक भी समझ लेते हैं कि अगला व्‍यक्‍ति अभी क्‍या कर रहा हैं और वह अभी क्‍या साेच रहा हैं।

pexels mateus souza 2808658
Photo by Mateus Souza from Pexels

1 thought on “प्‍यार क्‍या हैं?”

Leave a Reply

error: Content is protected !!