जब हम प्रेमी-प्रमिका को एक-दूसरे से प्यार होता हैं। तो, हम लैला-मजनु की तरह एक-दूसरे के प्यार में खोयें रहते हैं। हमें एक-दूसरे पर पूरा भरोसा रहता हैं। और भरोसा रहना भी चाहिए। क्योंकि भरोसा ही एक-दूसरे को करीब लाता हैं। जब हम एक-दूसरे के बिल्कुल करीब आ जाते हैं तो हमें एक-दूसरे की फीलिंग समझ में आने लगती हैं।
फीलिंग प्रेमी-प्रमिका की जोड़ी का वह जादू की छड़ी हैं जो प्रेमी-प्रेमिका की दिल की गहराई में पहुँच जाते हैं। और हम एक-दूसरे के बिन बताएं भी अपने प्रेमी-प्रेमिका के दिल की बहुत सी बातें जान लेते हैं। जैसे, हमें लगता हैं कि हम सब कुछ जानते हैं। अगर हमें अपने प्रेमी-प्रेमिका को कुछ भी हो जाए या होने वाला हो तो हमारा दिल बेचैन होने लगता हैं। ऐसा लगता हैं जैसे मेरा कुछ खो गया हैं। अकसर, ऐसा कई बार देखा गया हैं कि जब हम अपने प्रेमी-प्रेमिका को दिल से याद कर रहें होते हैं तो, अचानक हमारे पास अपने प्रेमी-प्रेमिका का फोन या मैसेज आ जाता हैं। और हम आश्चर्य चकित हो जाते है कि ये कैसे हो गया हैं।
ऐसा इसलिए होता कि हम एक-दूसरे को पूरे दिलो-दिमाग से प्यार करते हैं। इसके बावजूद भी कुछ गलत-फहमी की वजह से हमारे साथ ब्रेकअप हो जाता हैं।
आइये जानते हैं कि प्रेमी-प्रेमिका क्या ब्रेकअप के बाद फिर से आ सकते है एक-दूसरे के लाइफ में।
इन्हें भी पढ़े:– ब्रेकप के बाद खुद को कैसे सम्भालें?
Contents
ब्रेकप होने की वजह।

सबसे पहले हमें जानना अतिआवश्यक हैं कि हमारा ब्रेकअप क्यों हुआ। इसकी वजह क्या हैं। अकसर ऐसा देखने को मिलता हैं। जब हम एक-दूसरे के लाइफ में होते हैं तो छोटी-छोटी बातें को नजर अंदाज करने लगते हैं। ऐसा अक्सर जानबूझकर नहीं होता हैं। कुछ अनजाने में हो जाता हैं तो कुछ हमें परिस्थितियां मजबूर कर देती हैं। हमें चाहिए कि प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और सोच-विचार करके ही ब्रेकअप करने का फैसला ले। अब सवाल उठता हैं कि जब हमारा ब्रेकअप हो जाए तो हमें क्या ब्रेकअप के बाद फिर से आ सकते हैं एक-दूसरे के लाइफ में।
ब्रेकअप की पीड़ा बहुत ही कष्टदायक होती हैं जबतक हमारा ब्रेकअप नहीं हुआ रहता हैं तो हमें लगता हैं कि हमें ब्रेकअप करना चाहिए। अधिकांश लोग ब्रेकअप कर भी देते हैं। जब हम ब्रेकअप कर देते हैं तो, हमें ब्रेकअप का दर्द हमें सताने लगता हैं। हम दिन-रात उसी के बारे में सोचते रहते हैं। तब हमें ऐसा लगता हैं कि हमने फैसला गलत लिया हैं। उस परिस्थिति में आप एक-दूसरे के लाइफ में आ सकते हैं। लेकिन, घ्यान रखने की बात यह कि जो गलतियां हमने पहले किया हैं वह गलती दुबारा न दुहराए। हमें कभी भी ब्रेकअप होने की वजह पर बातें न करें। ऐसा समझे कि हमने अभी से नई जीवन की शुरूआत की हैं। पिछली जो भी गलतियां एक-दूसरे से हो गई है उस गलतियां को एक-दूसरे को पूरी तरह से माफ कर देनी चाहिए। और अपने नये जीवन की शुरूआत करनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े:- खुद को प्यार कैसे करें?
प्रेमी-प्रेमिका को अपने गलतियों का एहसास होना।
ब्रेकअप हमें अपने गलतियों का एहसास दिलाता हैं। प्रेमी-प्रेमिका को कभी भी फीलिंग से मजाक नहीं करनी चाहिए। क्योंकि फीलिंग से मजाक हमारे दिलों-दिमाग में बैठ जाता हैं और इसे बाहर निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं। प्रेमी-प्रेमिका को चाहिए कि वे एक-दूसरे की फीलिंग को कद्र करें। इससे आपके रिश्तें मजबूत होते हैं।
कभी-कभी प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से बेइंतिहा प्यार तो करते हैं लेकिन उनके द्वारा कि गई कुछ ऐसी गलतियों के वजह से प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो जाती है। तो क्या हम ब्रेकअप के बाद फिर से एक-दूसरे के लाइफ में आ सकते हैं। इसे कहना इतनी जल्दबाजी नहीं होगी। जैसे एक बार गुलाब का फूल अपने पेड़ो से अलग हो जाता हैं तो वह दुबारा अपने पेड़ो से नहीं जुड़ता। लेकिन रिश्तें में ऐसा नहीं होता क्योंकि रिश्तें मानसिकता की खेल हैं।
यदि प्रेमी-प्रेमिका से कोई ऐसी गलती हो गई हैं जिससे उनका ब्रेकअप हुआ हैं तो वह उसपर खुलकर बात करें। अपने से हुई गलतियों के लिए माफी मांगे। अकसर ऐसा देख गया हैं कि ब्रेकअप होने के बाद प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से बात करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसी परिस्थति में एक-दूसरे से बात करना बहुत ही बड़ी चुनौती बन जाती हैं। हम रिश्तें में दुबारा तभी आ सकते हैं। जब हम एक-दूसरे को माफ करने के लिए तैयार हैं।
इन्हें भी पढ़े:- ब्रेकप हो जाने के बाद क्या न करें।
दूसरे की बातों में आकर बहक जाना।
प्रेमी-प्रेमिका के जीवन का बुरा वक्त ब्रेकअप होता हैं। ब्रेकअप से एक-दूसरे की लाइफ में उथल-पुथल हो जाता हैं। उसकी लाइफ की सारी प्लानिंंग ही चौपट हो जाती है। जब प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है, तब वह अपनी प्यार में ही खोयें रहते हैं। उनके लिए उनकी अपनी दुनिया स्वर्ग से भी सुंदर लगता है।
लेकिन जब उनकी लाइफ में कोई तीसरा व्यक्ति दखल देता हैं और वह व्यक्ति उनकी जोड़ी में से किसी एक की शिकायत करने लगता हैं या उसकी कमियों को दिखाने लगता हैं तब हमें अपने प्रेमी या प्रेमिका में वह कमियां नजर आने लगती हैं और तीसरा व्यक्ति की बातें हमें अच्छी लगने लगती हैं। इसी बीच हमारे प्यार में भी कमी आने लगती हैं, क्योंकि अब हमारा ध्यान तीसरे व्यक्ति की बातों समझने में लगने लगता हैं। इस तरह तीसरा व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए नफरत की भावनाएं भर देता हैं। और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में प्रेमी-प्रेमिका में ब्रेकअप हो जाता हैं। और प्रेमी-प्रेमिका की जीवन नर्क से भी बदतर हो जाता हैं।
इन्हें भी पढ़े:- ब्रेकअप क्यों होता हैं।
नजर-अंदाज करना।
प्रेमी-प्रेमिका जब एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो वह अपनी एक अलग दुनिया में रहते हैं। वह चाहतें हैं कि हम हमेशा साथ में रहें। और अपनी मन की बातें एक-दूसरे से साझा करें। अपनी फीलिंग को बताए कि वह एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। ऐसा होता भी हैं। लेकिन कुछ दिनों या महीनों के बाद प्रेमी या प्रेमिका कुछ छोटी-छोटी बातों को नजर-अंदाज करने लगते हैं। उनको ऐसा लगता हैं ये बातें ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं या अनजाने में भी हो जाता हैं।
लेकिन इसका असर उनके सीधे प्यार पर पड़ता हैं। और प्रेमी-प्रेमिका को ऐसा लगता हैं कि मेरा प्यार पहले जैसा नहीं रहा। इसी गलतफहमी में ब्रेकअप कर लेते हैं। ब्रेकअप होने के बाद अपने गलतियों का एहसास होने लगता हैं। तो क्या हम ब्रेकअप के बाद फिर से आ सकते हैं एक-दूसरे के लाइफ में।
हमें चाहिए कि जब भी हम एक-दूसरे की लाइफ में वापस जाएं तो अपनी पूर्व की गलतियां को नहीं दुहरायें। जो भी बातें हो खुलकर बताए जिससे एक-दूसरे के मन में जो भी बातें हो, गलत-फहमियां वह दूर हो जाए।
फिर भी ब्रेकअप के बाद वापस एक-दूसरे के लाइफ में आना आसान नहीं हैं। लेकिन मुश्किल भी नहीं हैं। अगर हम एक-दूसरे की फीलिंग को समझ कर, एक-दूसरे पर भरोसा करें तथा आपस में सामजस्य बना लें तो फिर से नई जीवन स्वर्ग से भी खूबसूरत बन सकता हैं।
अगर आपको रिलेशनशिप में किसी समस्या को लेकर चिंतित हो आप हमें बेझिझक ईमेल कर सकते हैं। (contact@buildrelationship.net)
- प्यार क्या हैं?प्यार एक एहसास हैं जो यह एहसास दिलाता है कि आप एक दुसरे के कितने करीब है । प्यार तो ऐसा एहसास है बिन बताये भी एक-दुसरे की दिल बात …
- खुद से प्यार कैसे करें?आज के भाग-दौड़ के जिन्दगी में अधिकांश लोग पैसो के लिए सुबह से लेकर शाम ,शाम से लेकर सुबह तक काम करते रहते है। सभी लोग चाहते है कि हम …
- ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाले?जब हम किसी लड़के या लड़की से बेइंतिहा प्यार करने लगते है, ताे हम उसकी यादों में खोये रहते है। चारों तरफ हमें वहीं लड़का या लड़की नजर आता है। …
- ब्रेकअप हो जाने के बाद क्या न करें।ब्रेकअप जीवन का वह मोड़ होता हैं, जब हम पूरे दिल से चाहने वाले तथा उसके यादों में दिन-रात डुबे रहने और उसके लिए सपने सजाए रखने के बावजूद किसी …
- ब्रेकअप क्यों होता हैं।जब हमें किसी लड़का-लड़की से या पति-पत्नी से प्यार होता हैं तो हम प्यार की गंगा में डूबे रहते हैं। तब हमें वह प्यार स्वर्ग से भी सुंदर लगता हैं। …
1 thought on “क्या ब्रेकअप के बाद फिर से आ सकते है एक-दूसरे के लाइफ में?”