ब्रेकअप क्यों होता हैं।

ब हमें किसी लड़का-लड़की से या पति-‍पत्नी से प्यार होता हैं तो हम प्‍यार की गंगा में डूबे रहते हैं। तब हमें वह प्‍यार स्वर्ग से भी सुंदर लगता हैं। क्योंकि हम दिन-रात उसी के बारे सोचते रहते हैं। उसकी हर एक बातें हमें अच्छी तरह से याद रहती हैं। किसको क्या पसंद है और किसको क्या पसंद नहीं हैं। हम यहां तक कि बिना किसी एक-दूसरे के कुछ बतायें भी उसके दिल की बात जान लेते हैं। क्योंकि हम एक-दूसरे से पूरी तरह जुड़े हुए होते हैं। हम यहां तक भी कह सकते हैं कि शरीर तो दो हैं लेकिन जान एक ही हैं। आइये जानते कि हमारे साथ ब्रेकअप क्यों होता हैं।

हर सुख-दुख अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी का जिससे हम बेसुमार प्यार करते हैं वह अपना लगता हैं। यानी चोट अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी   को लगता हैं तो दर्द खुद को होता हैं। और हम दोनों सात जन्मो साथ निभाने की कसमें भी खाते हैं। लेकिन इसी बीच कुछ गलतफहमी या नजर-अंदाज की वजह से हमारे रिस्तें हमेशा के लिए अलग हो जाता हैं। आइए जानते हैं कि हमारे रिलेशनशिप में ब्रेकअप होने की क्या-क्या वजहें होती हैं जिससे हमारी ब्रेकअप हो जाती हैं और दुखों का पहाड़ टूट जाता हैं।

1. रिस्तें मे विश्वास की कमी।

ब्रेकप क्यों होता है । breakup kyo ho jata hai
Ketut Subiyanto from Pexels

प्यार की सबसे बड़ी कुंजी विश्वास ही होता हैं। जब हम एक-दूसरे से बेसुमार प्यार करते हैं तो इसकी वजह विश्वास ही होता हैं। चाहें वह प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नि हो। विश्वास रिस्तें को खूबसूरत बनाता हैं और रिस्तें को निभाने में पूरा सहयोग करता हैं। हमें एक-दूसरे पर भरोसा रहता हैं कि चाहे जो भी हो दुनिया हमारी साथ छोड़ सकती हैं लेकिन मेरी प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी नहीं। आइये जानते कि हमारे साथ ब्रेकअप क्यों होता हैं।

यहीं उम्मीद हमारे रिस्तें को मजबूत बनायें रखता हैं। और हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। इसी बीच जब अपना प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी छोटी-छोटी बातें छिपाने लगता हैं। और वह एक-दूसरे को नजर-अंदाज करने लगता हैं। तो मन में दूरियां पनपने लगती हैं। और अपने साथी से विश्वास हटने लगता हैं। हमें चाहिए कि अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  का भरोसा नहीं तोड़े क्योंकि एक बार किसी से भरोसा हट जाता हैं तो उसपर फिर से भरोसा करना काफी मुश्किल होने लगता हैं।

2. अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  का केयर नहीं करना।

ब्रेकप क्यों होता है । breakup kyo ho jata hai
Tuấn Kiệt Jr. from Pexels

रिलेशनशिप में ब्रेकअप का एक मुख्य वजह अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  का केयर नहीं करना भी होता हैं। जब आपके जीवन-साथी को आपकी जरूरत होती हैं उस वक्त आप अपने जीवन-साथी का केयर नहीं करते हैं या उसकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं तो आपके प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  को ऐसा लगता हैं कि आप उनकी केयर नहीं कर रहें हैं।

ऐसा हर बार सही नहीं होता हैं। आज की तनाव भरी जिंदगी में बहुत से कामे होती हैं तथा बहुत सी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं। जैसे- पारिवारिक जिम्मेदारी, ऑफिस का काम, बिजनेस इस तरह की बहुत सी जिम्मेदारियां होती जिसकी वजह से कभी-कभी अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी से ध्यान हट जाता हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता हैं कि आपका प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी आपसे प्यार ही नहीं करता। हमें यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  का ध्यान रखना और छोटी-छोटी बातों का केयर करना अति जरूरी हैं क्योंकि वह भी एक तरह की जिम्मेदारी ही हैं।

इन्‍हें भी पढ़े: ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे संभाले?

3. अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी का रिस्पेक्ट नहीं करना।

ब्रेकप क्यों होता है । breakup kyo hota hai
Ketut Subiyanto from Pexels

ब हम अपने रिलेशनशिप में होते हैं तब सब कुछ सामान्य लगती हैं। ऐसा लगता हैं हम अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी को कुछ भी कह देंगे तो भी उसको कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। और हम यहां तक कि जो मन में आता हैं कह भी देते हैं। और अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी की इज्जत या रिस्‍पेक्ट करना भूल जाते हैं। आइये जानते कि हमारे साथ ब्रेकअप क्यों होता हैं।

ये कभी-कभार हो जाए तो चलता हैं लेकिन यदि यह हमेशा ऐसा होने लगे तो इससे रिलेशनशिप में दरार आने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता हैं हम सभी चाहते हैं कि हमारी प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी  मुझे इज्जत दें या रिस्पेक्ट करें, लेकिन जब हम भूल जाते हैं अपने जीवन-साथी को रिस्पेक्ट देना, प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी को दिल पर चोट पहुँचती हैं। वह सोचने लगता/लगती हैं कि मेरा/मेरी प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी   रिस्पेक्ट नहीं कर रहा हैं। ऐसी परिस्थिति में वह ब्रेकअप करना ही उचित समझता हैं। हमें चाहिए कि हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और उनकी भावनाओं का रिस्पेक्ट करें।

इन्‍हें भी पढ़े:- खुद को प्‍यार कैसे करें?  

4. एक तरफा प्यार होना।

ब्रेकप क्यों होता है । breakup kyo ho jata hai
Jonathan Borba from Pexels

ब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो हमें लगता हैं कि हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। यहां तक कि हम जिसे प्यार करते हैं उसके लिए कितने सपने भी सजा लेते हैं। और उसकी हर बातें हमें अच्छी लगती हैं। वह कोई गलत भी काम कर दें तब भी हम उसे माफ कर देते हैं। क्योंकि हमें उससे बहुत ज्यादा प्यार हो जाता हैं। और हम उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, हमें उसकी हर अदायें अच्छी लगती हैं।

ऐसा लगता हैं कि वह एक बार मुझसे बोल दें कि मुझे यह चीजें पसंद हैं और हम उसकी पसंद की चीजों को चीजों को लाने के चॉंद-तारे भी तोड़ कर ला देगें। हममें से बहुत से व्यक्ति ऐसा करते हैं क्योंकि हमें करना अच्छा लगता हैं। इसके बावजूद भी हमारे साथ ब्रेकअप क्यों होता हैं। क्‍योंंकि जिससे हम बेइंतिहा प्यार कर रहें हैं उसको तो किसी और से प्यार रहता हैं। वह व्यक्ति तो आपसे प्यार किसी खास मकसद से कर रहा हैं या किसी के दबाव में कर रहा हैं। वास्तव में उसे आपसे प्यार हैं ही नहीं।

इसलिए आपको चाहिए कि आप जब भी किसी रिलेशनशिप में जाए तो जिससे आप प्यार करना चाहते हैं उसकी मन की बात जानने का प्रयास करें। उसके बाद ही उससे प्यार करें। क्योंकि एक तरफा प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चलता हैं। और रिस्तें में बहुत ही जल्दी ब्रेकअप हो जाता हैं। जिससे आपकी भावनाओं को चोट पहुंचती हैं।

5. रिलेशनशिप में तीसरे व्यक्ति का आना।

breakup kyo hota hai
Photo by Wesner Rodrigues from Pexels

रिलेशनशिप में ब्रेकअप की वजह तीसरा व्यक्ति का आना भी मुख्य वजह हैं जब हमारी रिलेशनशिप बहुत ही अच्छी चल रही होती हैं तो हम अपने रिलेशनशिप से बहुत खुश रहते हैं और तरक्की भी करते हैं क्‍‍योंकि हमें किसी भी मुसीबत से बाहर निकलने में परेशानी नहीं होती। हम बहुत ही आसानी से बड़ी से बड़ी मुसीबत से लड़ लेते हैं। हमें एक-दूसरे पर पूरा भरोसा रहता हैं। इससे हमें साहस भी मिलता हैं। क्योंकि हम एक-दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं। इससे हम बहुत ही खुश रहते हैं। 

लेकिन जब हमारे रिलेशनशिप में कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता हैं तब हमारे रिस्तें में मन-मुटाव आने लगती हैं। क्योंकि हम एक-दूसरे का पूरा ख्याल नहीं कर पाते। अब हमें तीसरे व्यक्ति की बातें अच्छी लगती हैं और हम उसी के बारे में सोचते हैं और उसकी अच्छाइयों को देखते हैं। अब हमारा  प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी से ध्यान हटने लगता हैं और उसकी बातें अच्छी नहीं लगती हैं। इस तरह कुछ ही दिनों में रिस्तें में दरार आने लगती हैं। और हमारे प्यार में ब्रेकअप हो जाता हैं और रिस्ता टूट जाता हैं।

इन्‍हें भी पढ़े:- ब्रेकअप हो जाने के बाद क्या न करें।

6. फीलिंग को नहीं समझना।

 breakup kyo hota hai
maryia-plashchynskaya from Pexels

रिलेशनशिप में एक-दूसरे का फीलिंग को समझना बहुत ही जरूरी हैं। फीलिंग ही रिलेशनशिप के एहसास दिलाता हैं कि हम एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। प्यार की व्यख्या करने के लिए कोई भी शब्द छोटा पड़ सकता हैं।

फीलिंग प्यार का वह शब्द हैं जो हमें एक-दूसरे के करीब लाता हैं। जब हम एक-दूसरे की फीलिंग को नहीं समझते हैं तो रिस्तें में ब्रेकअप होना तय हो जाता हैं। फीलिंग का मतलब एक-दूसरे को समझना होता हैं। हमें चाहिए कि कभी भी एक-दूसरे की फीलिंग को ठेस नहीं पहुँचाएं। और अपने रिलेशनशिप को मजबूत बनाएं।

7. हमेशा झगड़ा करते रहना।

 breakup kyo  jata hai
polina-zimmerman from Pexels

रिलेशनशिप में जहां प्यार होता हैं वहां नाराजगी भी होती हैं क्योंकि यह एक सिक्के के दो पहलू है। लेकिन रिलेशनशिप में हर छोटी-छोटी बातें पर झगड़ते रहना, रिस्तें को खराब कर देता हैं। जिससे एक-दूसरे का मन उबने लगता हैं और वह एक-दूसरे से अलग रहने में ही खुद को भलाई समझता हैं। इसलिए हमें बेवजह रिलेशनशिप में झगड़ा नहीं करना चाहिए।  जिससे प्यार की जगह नाराजगी भर जाए दिल में। कभी-कभी बेवजह की झगड़े हमारे रिलेशनशिप में ब्रेकअप का कारण भी बन जाता हैं। हमें चाहिए कि रिलेशनशिप को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ छोटी-छोटी बातें को नजर-अंदाज करना भी जरूरी हैं जिससे आपका रिलेशनशिप खुशहाल रहें।

इन्‍हें भी पढ़े:- प्‍यार क्‍या हैं?

8. हमेशा शक करना।

 breakup kyo hota hai
cottonbro from Pexels

क भी रिलेशनशिप को बरबाद करने में अहम भूमिका निभाता हैं। हमेशा हम अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी पर बेवजह शक करते रहते हैं। जिससे हम अपने जीवन में हमेशा परेशान रहते हैं और अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी को भी परेशान करते हैं। इससे हमारे रिलेशनशिप में मन-मुटाव आने लगती हैं और रिलेशनशिप में ब्रेकअप भी हो जाता हैं।

9. किसी यादगार के दिन याद नहीं करना।

breakup kyo hota hai
meijii from Pexels

कसर कई बार ऐसा होता हैं कि जब हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं हम चाहते हैं कि हमारा प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी हमें नयें वर्ष, जन्मदिन पर या किसी खास यादगार दिन को हमें फोन करें या हमें बधाई दें या शुभकामनाएं दें। कभी-कभी अपने प्रेमी-प्रमिका या जीवन-साथी को पहले से ही बता देते हैं और बार-बार याद दिलाते रहते भी हैं कि हमें नये वर्ष, जन्मदिन या खास यादगार के दिन मुझे फोन जरूर कीजिएगा या हमें याद जरूर कीजिएगा। हम आपका इंतजार करेंगे।

जब वह दिन आने पर भी हमारा प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी हमें फोन नहीं करता हैं और न ही हमें याद करता हैं। तो उस वक्त हमारे दिल को बहुत ही पीड़ा होती हैं। जब हमें मालूम चलता हैं कि मेरा प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी जान-बुझकर हमें फोन नहीं किया या हमें भूल गया हैं। तो दिल अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी के प्रति टूट जाता हैं। और हमें अपने प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी से कुछ भी उम्मीद नहीं रहता। जिससे रिलेशनशिप में ब्रेकअप हो जाता हैं। हमें रिलेशनशिप में जान-बुझकर ग‍लती नहीं करनी चाहिए।

अनजाने में गलती हो जाए तो तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए और गलती होने का कारण भी बता देनी चाहिए जिससे कि आपके प्रेमी-प्रेमिका या जीवन-साथी के दिल पर जो चोट पहुँची हैं वह कम हो जाए और आपका प्यार पहले की तरह हो जाए।

हमने जाना की हमारे साथ ब्रेकअप क्यों होता हैं। अगर आप ऊपर दी गई बातों पर अमल करते हैं तो आप अपने रिलेशनशिप को खुुबसूरत बना सकते हैं।

Rating: 4.5 out of 5.

Latest Post

Leave a Reply

error: Content is protected !!