ब्रेकअप के बाद दिल बेचैन क्यों रहता हैं।

ब्रेकअप के बाद दिल बेचैन होने लगता हैं क्योंकि ब्रेकअप प्रेमी-प्रेमिका की जोड़ी का सबसे बुरा वक्त होता हैं। जब एक लड़का-लड़की आपस में बेहद प्यार करने लगते हैं तो वे एक-दूसरे के लिए समर्पित हो जाते हैं। सभी सुख-दुख में साथ देने के लिए तैयार भी रहते हैं।

लेकिन कुछ (Misunderstanding) गलतफहमी होने के कारण वे एक-दूसरे से पूरे जीवन के लिए अलग हो जाते हैं। यानी उनका ब्रेकअप हो जाता हैं।

आइये जानते हैं कि ब्रेकअप होने के बाद दिल बेचैन क्यों रहता हैं।

जब हम अपने प्रेमी या प्रेमिका से बेसुमार प्यार करते हैं तो अपना फीलिंग एक-दूसरे से शेयर करते हैं।

हमें ऐसा लगता हैं कि इससे अच्छा मुझे प्रेमी या प्रेमिका हो ही नहीं सकता क्योंकि हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझने लगते हैं। और हम इश्क में डूबे रहते हैं।

हम जो भी वक्त अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ बिताते हैं वह यादगार बनने लगता हैं। हम कोई गिफ्ट देते हैं या साथ में फोटो खिचवाते हैं तथा हम काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बिताने का प्रयास करते हैं। ऐसा महसूस  होता हैं, कि हम सात जन्मो तक एक-दूसरे के साथ रहेगे। और हम वादें भी करते हैं।

हर वक्त ऐसा लगता हैं कि हम साथ में समय गुजारे तथा साथ में कहीं घूमने जाए। हर वक्त अपने प्रेमी या प्रेमिका के ही यादों में खोयें रहते हैं।

जब कभी हम प्रेमी-प्रेमिका किसी पार्क या रेस्टोरेन्ट या किसी खास जगह घूमने जाते हैं वहां की अच्छी-बुरी यादें हमारे साथ जुड़ जाती हैं। यही जुड़ाव ऐसा लगता हैं कि हम पिछले कितने जन्मों से साथ हैं और अगले सात जन्मों तक भी साथ रहेगे।

लेकिन वक्त एक जैसा नहीं रहता। वक्त बदलता हैं तो परिस्थियां भी बदल जाती हैं।

कभी हमारे माता-पिता या रिश्‍तोंदारों की वजह से तो कभी तीसरे व्यक्ति के आ जाने या किसी बात की गलतफहमी की वजह से हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फिर जाता हैं और हमारा ब्रेकअप हो जाता हैं। तब हम दिन-रात अपने ब्रेकअप की यादों में खोयें रहने लगते हैं और दिल बेचैन रहने लगता हैं क्योंकि हमारी फीलिंग एक-दूसरे से जुड़ चुकी होती हैं।

हमें अपनी अतीत की यादें सताने लगती हैं और हमें कुछ भी अच्छा नही लगता। मानो ऐसा लगता हैं, जैसे जिंदगी नर्क सी बन गई हैं। हम चाह कर भी अपनी यादों को भूल नहीं पाते हैं।

लेकिन जो भी हुआ। अब तो आपका ब्रेकअप हो चूका हैं, अब आपको खुद से प्यार करने की जरूरत हैं।

हमेशा याद रखें जो भी हमलोगो के जीवन में घटना घटती हैं किसी मकसद से होती हैं, अकारण नहीं होती हैं। इसलिए आप ब्रेकअप से बाहर निकलें और एक नया इतिहास रचें। जिससे आपकी अपनी पहचान बनें।

किसी ने क्या खुब कहा हैं-

“मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है।’’

Related Post

अगर आपको रिलेशनशिप में किसी समस्या को ले‍कर चिंतित हो तो आप हमें बेझिझक ईमेंल कर सकते हैं।  (contact@buildrelationship.net)   

Leave a Reply

error: Content is protected !!