अपनी प्रेमिका से प्यार कैसे करें । Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen.

प्यार करना एक (Art) कला हैं। इसे सीखा जा सकता हैं। बहुत से प्रेमी अपनी प्रेमिका से बेइंतिहा प्यार तो करते हैं। लेकिन अपनी प्रेमिका से नहीं तो बताते हैं और ना ही महसुस कराते हैं। उनको ऐसा लगता हैं कि मेरी प्रेमिका भी हमारी तरह सोचती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता।

चाहें आप जितना भी अपनी प्रेमिका से प्यार कर लें। जबतक आप अपने प्यार को अपनी प्रेमिका से अपनी फीलिंग नहीं बताएगें तब तक आपकी प्रेमिका को आपके प्यार के बारें में कुछ भी पता नहीं चल पाऍगा। और आपकी प्रेमिका को ऐसा लगेगा की की आप उनसे उतना प्यार नहीं करते, जितना आपको करना चाहिए।

आइयें हम जानेगें कि अपनी प्रेमिका से प्यार कैसे करें कि आपकी प्रेमिका आपके प्यार की दीवानी बन जाऍं।

इन्‍हें भी पढ़े:- प्‍यार क्‍या हैं?

1. अपनी प्रेमिका की फीलिंग को समझना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Helena Lopes from Pexels

गर आप चाहते हैं कि आपकी प्रेमिका आपको दिलों-दिमाग से प्यार करें तो आपको चाहिए कि आप अपनी खुद की प्रशंसा नहीं करें और अपनी प्रेमिका की बातों को ध्यान से सुनें  और समझने का प्रयास करें कि आपकी प्रेमिका क्या सोचती हैं तथा क्या चाहती हैं।

जब आप अपनी प्रेमिका की  फीलिंग को समझनें का प्रयास करेगें तो आप पाऍंगे की अपनी प्रेमिका की बहुत सी मन बातें बिना बताऍ ही जान लेगें। फीलिंग प्रेमी-प्रेमिका की वह बहुमुल्य चीजें हैं जो सारी दुनिया को भुलकर भी वह हमेशा के लिए साथ रहने को तैयार हो जाते हैं। इसलिए प्रेमिका की फीलिंग को समझना अतिआवश्यक हैं।

इन्‍हें भी पढ़े:- खुद को प्‍यार कैसे करें?  

2. अपनी प्रेमिका को रिस्पेक्ट देना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Andrea Piacquadio from Pexels

क्सर हम जब अपने प्रेमिका से प्यार करते हैं तो शुरूआत में तो रिस्पेक्ट करते है। लेकिन धीरे-धीरे रिस्पेक्ट कम होने लगती हैं। ऐसी गलती भूल कर भी नहीं करें। क्योंकि इसका प्रभाव सिधा आपके प्यार पर पड़ता हैं।

आपको चाहिए कि अपने प्रेमिका का ख्याल रखें कि उसे क्या पसंद हैं और क्या पसंद नहीं। हमेंशा अपनी प्रेमिका की भावनाओं और फीलिंग की रिस्पेक्ट करें, जिससे आपकी प्रेमिका को ऐसा लगेगा कि मेरा प्रेमी मुझे बहुत प्यार करतें हैं। और आपकी प्रेमिका को आप पर अटूट विश्वास बना रहेगा कि आपसे अच्छा उसे दुसरा कोई समझ ही नहीं सकता हैं।

इससे आपका रिलेशनशिप काफी मजबुत हो जाता हैं। और आपकी प्रेमिका आपको हमेंशा ईश्वर की रूप समझेगी। क्योंकि जब आप अपनी प्रेमिका की फीलिंग को रिस्पेक्ट करते हैं तो आप अपनी प्रेमिका के दिल पर राज करने लगते हैं।

इन्‍हें भी पढ़े:- ब्रेकप हो जाने के बाद क्या न करें।

3. अपनी प्रेमिका का जन्मदिन याद रखना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Trung Nguyen from Pexels

ब आप अपनी प्रेमिका से बेइंतिहा प्यार करते हैं, तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता हैं।

जैसे- अपनी प्रेमिका का जन्मदिन याद रखना ।

जन्मदिन याद रखना बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि जब आप अपनी प्रेमिका को बिना बताऍ जन्मदिन को सरप्राईज गिफ्ट और शुभकमानाऍ देते हैं तो इससे आपकी प्रेमिका को ऐसा लगता हैं कि आप उसे कितना ख्याल रखते हैं और आप दोनो के प्रति प्यार का नजरीया दुगुना हो जाता हैं।

इसलिए जन्मदिन को सरप्राईज गिफ्ट और शुभकमानाऍ देना न भूलें।

4. भविष्य की योजना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Emma Bauso from Pexels

पनी प्रेमिका से भविष्य की योजना पर जरूर सलाह लें या बात-चित करें। इससे ऐसा लगता हैं कि आप भविष्य को लेकर भी जागरूक हैं। आप आपनी प्रेमिका से जो भी आपके मन में भविष्य की पलानिंग हैं उसे बताऍ और अपनी प्रेमिका से सलाह मागें कि आपकी प्रेमिका क्या चाहती हैं। जो आप आगे अपने भविष्य में करना चाहते हैं।

जब आपकी प्रेमिका से इजाजत मिल जाए तो उस काम की शुरूआत कर देनी चाहिए।  इससे आपकी प्रेमिका को विश्वास हो जाएगा आप सिर्फ कहते ही नहीं, बल्की करते भी हैं। जब आप एक बार अपने प्रेमिका पर विश्वास बना लेते हैं तब आप अपने प्रेमिका के दिल पर राज करने लगते हैं।

इन्‍हें भी पढ़े:- ब्रेकप क्यों होता हैं।

5. पसंद या ना पसंद का ख्याल रखना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Anastasiya Lobanovskaya from Pexels

प्रेमी-प्रेमिका की रिलेशनशिप की बात की जाए तो अपनी प्रेमिका की पसंद या ना पसंद की ख्याल रखना अतिआवश्यक हैं। क्योंकि चाहें आप जितना भी अपनी प्रेमिका से प्यार कर लें।

जबतक आप अपनी प्रेमिका की पसंद या ना पसंद का ख्याल नहीं रखिएगा तब तक आप अपनी प्रेमिका को खुश नहीं रख सकते हैं। अपनी प्रेमिका की भावनाओं को समझनें का प्रयास करें।

जो आपकी प्रेमिका को पसंद हैं अधिकांशत: वही काम करें। इससे अपनी प्रेमिका को समझने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। और आपकी प्रेमिका हमेंशा खुश रहेगी।

इन्‍हें भी पढ़े: ब्रेकप के बाद खुद को कैसे सम्‍भालें?

6. अपनी प्रेमिका से सलाह लेना।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
pixabay from pexels

कोई भी नयी योजना बना रहें हैं या नया काम करने की सोच रहें हैं तो आपको एक बार अपनी प्रेमिका से जरूर सलाह लें। इससे आपकी काम या योजना में आपको सहयोग मिलेगा तथा आपकी प्रेमिका के मन में जो भी नयी योजना या काम के प्रति विचार आएगा उसे आपको बताएगी। इससे आपको एक नई दिशा मिलेगी। और उस योजना में कामयाबी जल्दी मिलेंगी।

कहा जाता हैं कि हर पुरूष की कामयाबी के पिछे एक स्त्रि का हाथ होता हैं

यह अधिकांशत: सही ही होता हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं हैं। फिर भी एक बार सलाह अवश्य लेना चाहिए।

7. अपनी प्रेमिका की माता-पिता का रिस्पे‍क्ट करें।

ब आप अपनी प्रेमिका से प्यार करते हैं तो उसके माता-पिता की भी रिस्पक्ट करना न भूले। जब आप अपनी प्रेमिका के माता-पिता का रिस्पेक्ट करते हैं तो आपकी प्रेमिका को ऐसा लगता हैं कि वह सिर्फ मेरी ही नहीं बल्की मेरे माता-पिता की भी कद्र करना जानते हैं।

इससे आपके प्यार का चार-चॉंद लग जाता हैं। और आपका रिलेशनशिप काफी मजबुत होने लगता हैं।

8. दिन की शुरूआत अपनी प्रेमिका की अवाज से करें।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Ketut Subiyanto from Pexels

हा जाता है कि जब दिन की शुरूआत अच्छे से हो तो पूरा दिन अच्छा से गुजरता हैं। इसलिए सुबह की शुरूआत अपनी प्रेमिका की प्यारी बातों से करें। सुबह फोन करके अपनी प्रेमिका को जागाऍ तथा Smile के साथ Good Morning  कहें। इससे आपकी प्रेमिका समय से उठ भी जाऍगी तथा जब वह महसूस करेगी कि दिन की शुरूआत मुझसे होती हैं तो वह पूरे दिन भी आपके ही बारें में सोचेगी कि मेरा प्रेमी मुझसे कितना प्यार करते हैं।

सुबह में कॉल करने के लिए अपनी प्रेमिका से जरूर सलाह ले कि वह सुबह में बात करना पसंद करती हैं या नहीं, या उसे सुबह में जगना पसंद हैं या नहीं। इससे आपकी प्यार की Understanding काफी मजबुत हो जाती हैं।

इन्‍हें भी पढ़े: क्या ब्रेकप के बाद फिर से आ सकते है एक-दूसरे के लाइफ में।

9. हमेशा रिलेक्स होकर बात करें।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
Subodh Bajpai from Pexels

प्रेमिका से फोन से या Face to Face बात करना हो तो हमेशा रिलेक्स मूड में रहकर ही बात करें। इससे आपकी प्रेमिका रिलेक्स मूड में रहेगी।

जिससे आपके प्यार का सफर काफी सुहावना हो जाता हैं। और अपने प्यार का भरपूर आनंद लेते हैं।

10. अपनी प्रेमिका की Problem Solver बनें।

Apni Girlfriend Se Pyar Kaise Karen
cottonbro from Pexels

ब भी कभी आपकी प्रेमिका के साथ कोई भी परेशानी आ जाए तो आप उस समय पिछें नहीं हटे। यहीं वह समय हैं अपने प्रेमिका के दिल में बसने का। अपनी प्रेमिका के साथ जो भी समस्या हो उसे ध्यान से सुने तथा उसे संतावना दें कि हम तुम्हारे साथ हैं। सबकुछ ठीक हो जाएगा समय से।

आपसे जो भी हो सके उसे करने का पूरा प्रयास करें। देखते ही देखते कुछ ही दिनों में वह समस्या खत्म हो जाएगा। और आप दोनों में अटूट प्रेम हो जाएगा।

आपकी प्रेमिका हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करेगी तथा आपको अपना आदर्श मानेंगी।

अगर आपको रिलेशनशिप में किसी समस्या को ले‍कर चिंतित हो तो आप हमें बेझिझक ईमेंल कर सकते हैं।  (contact@buildrelationship.net)   

Related Post

Leave a Reply

error: Content is protected !!